ब्यूरो रिपोर्ट
करनाल- बब्बर खालसा के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, आतंकियों के पास से IED भी बरामद, महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे चारों आतंकी, आतंकियों को ड्रोन की मदद से हथियार मिले थे, आतंकियों से गोला-बारूद के कंटेनर बरामद हुए,
20 से 22 साल के आतंकी महाराष्ट्र जा रहे थे, 3 आतंकी फिरोजपुर, एक लुधियाना का निवासी, पाकिस्तान में रह रहे आतंकी रिंदा से जुड़े तार, खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई, हरविंदर सिंह रिंदा से चारों आतंकियों का कनेक्शन, गिरफ्तार आतंकियों से हथियार बरामद किए गए.
