चिनहट पुलिस को मिली सफलता,शूटर समेत तीन लोग गिरफ्तार

By | May 4, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ.

 

कारोबारी दिवेश त्रिपाठी की हत्या की साजिश रचने वाले पुलिस की गिरफ्त में ।

लेनदेन के विवाद में कारोबारी दिवेश त्रिपाठी की हत्या की रची साजिश ।

पैसा हड़पने की नीयत से अरविंद वर्मा ने कारोबारी का बनाया मर्डर प्लान ।

करोड़ों की राशि को हड़पना चाहता था अरविंद वर्मा।

पैसे लेन देन के बहाने नगराम के दादरी गांव ले गए थे तीनों साजिशकर्ता ।

शूटर राजाराम वर्मा , नंदन वर्मा और अरविंद वर्मा ने वारदात को अंजाम देने की करी थी साजिश ।

कारोबारी ने भाग कर बचाई थी अपनी जान ।

पकड़े गए तीनों अभियुक्त के पास से एक तमंचा , 315 का कारतूस , 8mm का कारतूस , एक चाकू व 25 हज़ार की नकदी बरामद ।