प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात, जीजा ने मारी साले को गोली

By | May 3, 2022

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

पूर्व फौजी जीजा ने साले को मारी गोली, घायल साले को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बहन की विदाई कराने गया था युवक, आरोप ने पत्नी,दो बच्चों समेत खुद को किया कैद, अपने घर में एक कमरे में खुद को किया बंद,

मौके पर पहुंची पुलिस गेट खुलवाने का कर रही प्रयास, आरोपी का अपने ससुराल में चल रहा है अनबन, बहन की विदाई कराने गए भाई गेट पर मारी गोली, रिटायर्ड फौजी जीजा के पास लोडेड असलहा मौजूद है, करछना थाना क्षेत्र के कनैला गांव का मामला