लखनऊ –
राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से पत्रकारों की मांग पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्रेस फोटोग्राफरों के लिए बैठक स्थल बनवाया है इस स्थल का नाम संयुक्ता स्थल रखा गया है.
जो पूरी तरह से वातानुकूलित है भीषण गर्मी में भी पत्रकारों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था पहले नहीं थी मगर जब पत्रकारों ने अपनी यह मांग मेयर के सामने रखी तो मेयर संयुक्ता भाटिया ने उसे संज्ञान में लेकर बैठक स्थल का काम शुरू करवाया.

इस मौके पर आज मेयर संयुक्ता भाटिया सहित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मौजूदगी में इस बैठक स्थल का उद्घाटन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी प्रेस फोटोग्राफर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. पत्रकारों की ओर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सहित मेयर संयुक्ता भाटिया को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा पत्रकारों के लिए जो भी उचित व्यवस्था होगी उसे आगे भी किया जाएगा साथ ही संयुक्ता भाटिया ने भी कहा की लखनऊ में इससे पहले अटल चौक पर इसी तरह एक बैठक स्थल बनवाया गया है.

जिसके बाद अब पॉलिटेक्निक चौराहे पर छायाकार बंधुओं के लिए एक बैठक स्थल बनवाया है जिससे पत्रकार बंधुओं को भीषण गर्मी बरसात या फिर ठंड के मौसम में भी आरामदायक और सुविधाजनक होगा
