पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री सुरेश खन्ना का बयान

By | May 2, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

यूपी में पेट्रोल-डीज़ल पर VAT अन्य राज्यों से कम है। प्रदेश में डीज़ल पर टैक्स 13.79 रु.प्रति लीटर है जबकि राजस्थान में 17.79 रुपए, छत्तीसगढ़ में 19.62 रुपए, झारखंड में 18.81 रुपए, महाराष्ट्र में 22.26 रुपए,बंगाल में 16.53 रुपए, ओडिशा में 19.35 रु.टैक्स है,तमिलनाडु में 18.44 रुपए, आंध्र प्रदेश में 23.01 रुपए और तेलंगाना में 21.94 रुपए टैक्स है और यहां तक हरियाणा,

मध्य प्रदेश और बिहार से भी हमारे यहां टैक्स कम है। UP में पेट्रोल पर टैक्स 16.49 रु.प्रति लीटर है जबकि छत्तीसगढ़ में 22.49 रु, राजस्थान में 29.10 रुपए टैक्स है,झारखंड में 29.78 रुपए, महाराष्ट्र 32.16 रुपए, प.बंगाल में 25.74रुपए,

ओडिशा में 23.83 रुपए, तमिलनाडु 22.54 रुपए, आंध्र प्रदेश में 31.51 रुपए, तेलंगाना 30.18 रुपये टैक्स है और जब लोगों को उम्मीद नहीं थी तभी हमने 12 रुपए टैक्स घटाएं थे।