त्यौहार में ना आए कोई बाधा इसलिए लखनऊ पुलिस की रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

By | May 2, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ

राजधानी लखनऊ में ईद के त्योहार के मद्देनजर लखनऊ पुलिस की चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर ।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के आदेश पर आलमबाग पुलिस ईद के त्योहार के मद्देनजर पूरी तरह दिख रही एक्टिव ।

इंस्पेक्टर आलमबाग अनिल कुमार सिंह के साथ एस आई प्रमोद कुमार सिंह, एस आई अर्जून राजपूत कांस्टेबल नितिन कुमार ने लिया क्षेत्र का जायजा ।

इंस्पेक्टर आलमबाग अनिल कुमार सिंह ने आलमबाग क्षेत्र में बनी मस्जिदों में जहां ईद की कल नमाज अदा होनी है वहा जाकर मस्जिदों की नमाज के टाइम को।जाना ।

वही साथ मे इंस्पेक्टर आलमबाग ने सभी आदेशों का पालन करते हुए नमाज अदा करने की लोगो को दिया सलाह ।