क्षेत्र पंचायत की बैठक मैंथा ब्लाक में हुई संम्पन्न

By | April 30, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्यों के प्रस्ताव हुए पास*

*पंचायतों में साफ़ सफाई व राशन में काला बाजारी का भी उठा मुद्दा*

कानपुर देहात, मैंथा ब्लॉक मुख्यालय में ओपन पवन सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से कोविड वैक्सीन, इंटरलॉकिंग सड़कों, प्रकाश व्यवस्था, कायाकल्प योजना, सौंदर्यीकरण के काम संपर्क मार्ग नाला निर्माण एवम अमृत सरोवर जैसे कई कामों के लाखों रुपए के प्रस्ताव पास किया गये।

ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में क्षेत्र के विकास योजना पर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच चर्चा हुई इस बैठक में आवास आवंटन के सत्यापन में शिक्षकों द्वारा की जा रही मनमानी शौचालय में जिले स्तर से पात्रता का चयन किए जाने एवं राशन आपूर्ति पिछले माह चना,रिफाइंड, नमक सहित अन्य सामग्री का वितरण होने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान नौबस्ता के ग्राम प्रधान भरत सिंह सेंगर ने कहा जिले स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की अपने स्तर से फीडिंग कर रहे है।

इससे बड़ी संख्या में अपात्रों का नाम सूचीबद्ध किया जा रहा है। इससे ग्राम प्रधानों को भी अवगत नहीं कराया जा रहा है। वही उन्होंने आवास आवंटन में सचिवों के द्वारा मनमानी कर पात्रों के नाम काटने का मुद्दा उठाया। इस पर बीडीओ डीपी यादव ने सदन को भरोसा दिलाया की किसी अपात्र का नाम नहीं काटा जाएगा। इससे बैठक में पीएम, सीएम आवासों का मुद्दा छाया रहा।

वही रंजीतपुर के प्रधान आशीष सिंह ने सूखे तालाबों में पानी नहीं भरे जाने की बात कही। इससे पशु पक्षी प्यास से मर रहे है। बैठक में बीडीओ उन सभी सचिवों को तालाबों में दो दिन के अंदर पानी भरवाने के निर्देश दिए। रैपालपुर के प्रधान ने मार्च माह में कोटेदारो को रिफाइंड और चना आदि का वितरण नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया।

इसके लिए सदन में प्रस्ताव पास कर जिला अधिकारी को जांच कराकर दोषी लोगो पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखने की सहमति बनी। वही बैठक में मनरेगा योजना से करीब आठ करोड़ रुपए से विकाश कार्य कराने के प्रस्ताव पास हुए। विक्रमपुर के प्रधान बलवंत सिंह ने ग्राम पंचायत धनराशि ना होने के कारण सचिवालय संचालन न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर पूरी सामग्री आपूर्ति के लिए धनराशि मांग पत्र प्रस्तुत करने पर सहमति बनी।वही बैठक में सफाई कर्मचारियों के द्वारा काम नही करने से गांवों में गंदगी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल सफाई कर्मियों के रोस्टर प्लान की जानकारी नहीं दे पाए इस बीडीओ ने उन्हे जमकर फटकार लगाई।

इसी के साथ बैठक में नाली खड़ंजा, सचिवालय संचालन , आदि के मुद्दे उठाए गए। इसी के साथ बैठक में इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, कायाकल्प के कामों साहिर सड़कों के निर्माण आदि के करोड़ो रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह, भरत सेंगर, संजय सिंह, संजय गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, नौशाद अली, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।