हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों पर खौफ

By | April 29, 2022

 

लखनऊ

 

अतिक्रमणकारियों पर हइकोर्ट के आदेश का खौफ साफ नजर आया
हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज चारबाग में जिले के अफसरों के निरीक्षण के पूर्व ही पटरी दुकानदारों को सूचना दे दी गयी ताकि चारबाग़ का सम्पूर्ण इलाका अतिक्रमण मुक्त नज़र आये !

तमाम पटरी दुकानदार और ठेले वालों अपनी दुकाने हाटा चुके है या फिर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क से पीछे कर ली है !अतिक्रमण को लेकर अफसरों का चाबुक चलने की सूचना पर चारबाग में साफ-सफाई नज़र आने लगी