ब्यूरो रिपोर्ट,
दिल्ली- 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कैंपेन लॉन्च करेगी, 2024 की तैयारियों के मद्देनजर जल्द लांच होगा कैंपेन, बीजेपी देश भर में अपने कमजोर बूथ को चिन्हित करेगी, कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए बना रही रणनीति, बूथ को मजबूत करने के लिए टीम गठित करेगी बीजेपी,
जनता से किस तरह संवाद हो इस पर भी हो रहा विचार, जनता के बीच कार्यक्रम करने की भी बन रही है रणनीति, BJP अपने सांसदों-पदाधिकारियों को कार्यक्रम में लगाएगी, पहले फेज में तीन माह तक कार्यक्रम चलाने की रणनीति है।
