योगी सरकार के मंत्री आज से जाएंगे जनता के द्वार

By | April 29, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ-

आज से प्रदेश सरकार जनता के द्वार, शुक्रवार से रविवार तक जनता के द्वार रहेगी सरकार, 18 मंत्री समूह मंडलों में करेंगे समीक्षा, योजनाओं, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा में रहेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वाराणसी का दौरा करेंगे, मंत्री समूह मंडल मुख्यालयों,

जिलों का दौरा करेंगे, डिप्टी सीएम की टीम में एक-एक राज्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समूह, समूह में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,राज्य मंत्री रहेंगे, भ्रमण के दौरान मंत्री समूह जन चौपाल लगाएंगे,

 

जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे, जनता के साथ सरकार का सीधा संवाद होगा, किसी एक ब्लॉक,तहसील का औचक निरीक्षण करेंगे, दलित और मलिन बस्ती में सहभोज भी करेंगे, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.