ब्यूरो रिपोर्ट
सुलतानपुर- विकास खंड दूबेपुर के अंकारीपुर गाँव निवासी अधिवक्ता अवधेश सिंह के सुपुत्र डॉ विपिन सिंह एमबीबीएस एमडी मेडिसिन के क्षेत्र के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। डा विपिन इस समय सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। इनका *चयन सुपर स्पेशियल्टी डिग्री डीएम अर्थात डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन के लिए मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी हेतु मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल दिल्ली* के लिए हुआ है, इनकी सफलता से पूरे गाँव में खुशी का माहौल है।
श्री सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता कुसुम सिंह पिता अवधेश सिंह के साथ साथ अपने अनुज नितिन सिंह फरमशिसट और डाक्टर सचिन सिंह MBBS को दिया है
