माडल गांव में 32लाख रुपए की लागत से बनेगा खेलकूद का मैदान

By | April 25, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*डीपीआरओ ने फावड़ा चला कर रखी खेल के मैदान की नीव*

कानपुर देहात, मैथा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर को मॉडल गांव के रूप में चयनित किए जाने के बाद सोमवार को प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पहुंचकर मनरेगा व राज्य वित्त के कन्वर्जन से बन रहे प्ले ग्राउंड का भूमि पूजन करने के साथ शिलान्यास किया इस दौरान राज्य मंत्री समेत डीपीआरओ नमिता शरण एवं खंड विकास अधिकारी डी पी यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करते हुए फावड़ा चलाकर खेलकूद के मैदान के निर्माण की औपचारिक शुरुआत की। इससे ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेलने के लिए एक बेहतर स्थान मिल सकेगा और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा का निखार होगा।

शासन के निर्देश पर जनपद की 20 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायतों के रूप में चयन कर उन्हें विकास योजनाओं से संपर्क किया जा रहा है जिसके तहत मैथा विकासखंड क्षेत्र की तोडरपुर ग्राम पंचायत का मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में चयन किया गया है जिसमें घर-घर शौचालय बनवाने के साथ अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए काम करते हुए तालाबों आदि का सुंदरीकरण कराया जाएगा। ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के लिए गांव में मनरेगा एवं राज्य वित्त के कन्वर्जेंस उसे प्ले ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है। करीब करीब 32 लाख रुपए की लागत से बन रहे खेलकूद मैदान का कार्य शुरू करने के लिए राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीपीआरओ नमिता शरण एवं खंड विकास अधिकारी डी पी यादव तथा ग्राम प्रधान किरण अग्निहोत्री की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। भूमि का पूजन करने के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं डीपीआरओ नमिता चरण में हावड़ा चलाकर न्यू खुदाई के कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी खेलकूद के मैदान के निर्माण में चारों तरफ से बाउंड्री वाल का निर्माण कराने के साथ अंदर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा और क्रिकेट खेलने के लिए आकर्षक पिच बनाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

*खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हैं राज्य मंत्री*

खेलकूद के मैदान निर्माण का भूमि पूजन कर शुरुआत करने पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहते है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के मैदान का निर्माण होने से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकेगा और लोगों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी वही सुबह शाम बुजुर्गों को खेलने के लिए एक बेहतर किसान मिल सकेगा उन्होंने कहा कि सरकार गांव युवाओं के लिए बेसन बेहतर अवसर प्रदान कर रही है खेलकूद के मैदानों के साथ लोगों को रोजगार की धारा से भी जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और वह सदैव क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित हैं राज्य मंत्री रहते पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है लेकिन अपने क्षेत्र की प्राथमिकता है अपने क्षेत्र का वह संपूर्ण विकास कराने के लिए लगातार संघर्षरत हैं और क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान देगी।

*गांव का समग्र विकास कराना हमारी प्राथमिकता डीपीआरओ*
कार्यक्रम में पहुंचे डीपीआरओ नमिता शरण ने कहा कि गांवों का समग्र विकास कराना शासन की प्राथमिकता में है। मॉडल गांव के रूप में इस गांव का चयन किया गया है यहां के कराए गए विकास कार्यों के आधार पर ही जिले की विकास कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी इसलिए उन्होंने ग्रामीणों से भी आवान किया जन सहभागिता के आधार पर गांव का समग्र विकास कराने में सहयोग प्रदान करें सरकार लगातार गांव के विकास के लिए प्रयासरत है

और जिला प्रशासन भी लगातार बैठकर विकास योजना तैयार कर रहा है लेकिन हम सभी का यह है कि अपने गांव के विकास के लिए पूरा प्रयास करें और गांव की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उमेश दुबे ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता राजा बाबू अग्निहोत्री संजय सिंह रितेश तिवारी आदि लोग रहे कार्यक्रम के सफल होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी खुशबू श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।