ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर,
जनपद सीतापुर के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्ग कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 जितिन प्रसाद जी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग, निरीक्षण भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। मा0 मंत्री जी ने 5972.72 लाख की लागत से बनाये गये 03 मार्गों का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लम्बाई 47.40 किमी0 है। उन्होंने 484.27 लाख की लागत से बनाये जाने वाले 02 मार्गों का शिलान्यास भी किया, जिनकी कुल लम्बाई 2.60 किमी0 है।
लोकार्पण किये गये कार्यों में हरगांव महोली मार्ग किमी0 0.0 से 34.400 तक चौड़ीकरण, जनपद सीतापुर में मतुआ सकरन भोलागंज मार्ग के किमी0 22 से 32 तक चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण तथा थानगांव रामपुरमथुरा गोण्डा देवरिया मार्ग के किमी0 17 से दायें परागीपुरवा होते हुये अली जानपुरवा सम्पर्क मार्ग शामिल हैं।
इसी प्रकार शिलान्यास किये गये कार्यों में बसुदहा से बाबा कामेश्वर नाथ मन्दिर होते हुये रसूलपुर ग्वारी सम्पर्क मार्ग एवं चौका नदी लम्बाई 120 मी0 रपटे का निर्माण एवं नाबार्ड के अन्तर्गत खेरवा सम्पर्क मार्ग शामिल हैं। उन्होंने शिलान्यास किये गये कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने हेतु निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम के दौरान माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू, मा0 कारागार मंत्री सुरेश राही, मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा सहित संबंधित अधिकारी व मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
