ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
गोविंद नगर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा पनकी स्थित कछुआ तालाब का निरीक्षण एवं उसके हो रहे विकास कार्यो की प्रगति स्थानीय लोगों से चर्चा की विधायक ने मौके पर डेवलपमेंट देखा एवं सदियों पुराने कछुओं और बड़ी संख्या में मछलियों को बचाने के लिए मौके से ही,चीफ इंजीनियर नगर निगम को निर्देशित किया कि यदि किसी तरह से विकास कार्य मे लापरवाही हुई और कछुआ या मछलियों की जान गई ,
तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा कोई भी इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी होंगे, चाहे वह ठेकेदार कंपनी हो, य कर्मचारी हों, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी हर हाल में समयबद्ध कछुए और मछलियों के संरक्षण के लिए व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का विधायक ने मौके से ही नगर आयुक्त कानपुर, नगर निगम को निर्देशित किया।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि, हमारे क्षेत्र के अंतर्गत,पनकी में स्थित,सदियों पुराना, ऐतिहासिक ’कछुआ तालाब’ है। जिसमें बड़ी-बड़ी मछलियां और 50-50 किलो से भी ज्यादा वजन के लंबी आयु वाले कछुए हैं। जिनकी आयु का अंदाजा भी लगाना कठिन है। उक्त तालाब में बहुत पुराने पुराने जल जीव रहते हैं।
पिछले दिनों उसके पुनर्निर्माण सुंदरीकरण हेतु,नगर निगम के द्वारा टेंडर दिया गया था। बहुत ही धीमी गति से ठेकेदार द्वारा काम कराए जाने के कारण से, पिछली सर्दियों में भी, काफी संख्या में उसमें रहने वाली बड़ी-बड़ी मछलियां तथा बड़े बड़े कछुए जल के अभाव में मर गए थे। ठेकेदार के आदमियों ने गलत तरीके से तालाब के पानी को निकालने से बड़ी संख्या में मछलियां और लगभग 50-50 किलो के कछुवे भी मर गये थे।
यदि ठेकेदार की लापरवाही से बेजुवान जल जीवो पर अत्याचार हुआ तो कानून के अंतर्गत, कानूनी कार्यवाही कराने हेतु, एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी। विधायक ने नगर आयुक्त से अविलंब, कछुआ तालाब के निर्माण को कराकर, बेजुबान जानवरों की रक्षा की, व्यवस्था देने की बात कही।
