लखनऊ की आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By | April 21, 2022

लखनऊ।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक का 10 हजार का पुरुस्कार ने आलमबाग पुलिस का बढ़ाया मनोबल आलमबाग पुलिस ने किया एक और गुड़वर्क।

एसीपी आलमबाग अनिंद्या विक्रम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग अनिल सिंह के आदेश पर नशे के कारोबारियों पर आलमबाग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

लोगो को नशे की आगोस में धकेलने वाला एक और अभियुक्त चढ़ा आलमबाग पुलिस के हत्थे ।

आलमबाग पुलिस की त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में पैनी नजर के हत्थे चढ़ा नशे का कारोबार करने वाले अभियुक्त को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा भी किया बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एस आई राजेश कुमार एस आई अर्जुन राजपूत कांस्टेबल हुकुम कांस्टेबल सोनू सिंह ने दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे ।