शिक्षा के क्षेत्र में भी वरदान बनकर सामने आ रही है “नेकी की दीवार”

By | April 21, 2022

(मनीष गुप्ता Editor-in-chief समाचार भारती)

 

नेकी की दीवार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत गरीब व असहाय बच्चों का एडमिशन कराना हो जा फिर किताबे कॉपियां और स्टेशनरी का सभी सामान अब नेकी की दीवार संस्था उपलब्ध करा रही है बढ़ती महंगाई को देखते हुए ऐसे गरीब बच्चों की आर्थिक मदद दी जाती है इस सामाजिक संस्था नेकी की दीवार द्वारा।

पिछले कुछ दिनों से बाबा जसविंदर सिंह जी वाहन की धर्मपत्नी रजवंत कौर आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो पाने के कारण पिछले 2 साल से इनके बच्चे घर पर बैठे हुए थे जैसा कि कुछ दिन पहले यह मामला संज्ञान में आया था की किसी ठगी का शिकार हुए हैं

उसके मध्य नजर चलते हुए पूरनपुर के समाज में काफी इनकी मदद की है इनके बच्चों का एडमिशन स्वामी जुकेशन करवाया गया है जिसका खर्च समाज के लोगों ने उठाया है आज नूपुर गोयल आईएएस पूरनपुर अपने हाथों से बच्चों को बुक देकर उनका उत्साह वर्धन कियाहर एक व्यक्ति को समाजिक कर्तव्यों को समझना चाहिए ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जो समाज से मदद की आस लगाए बैठे हैं जो सामाजिक संस्थान फ्लेक्स लगाकर अपनी सामाजिक गतिविधियों को दर्शा रहे हैं ऐसे लोगों यह सब छोड़ कर वास्तविक सेवा करनी चाहिए ताकि और लोग भी इस तरीके के अभियान से जुड़ सकें।