सीडीओ ने समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कड़े निर्देश

By | April 20, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने नगर क्षेत्र में रहकर व्यवस्थाएं करें दुरुस्त*

*अतिक्रमण वाले क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाते हुए क्षेत्र का सुन्दरीकरण करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्य विकास अधिकारी*

कानपुर देहात, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार कक्ष में समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नई वित्तीय वर्ष एवं नई सरकार बनी है इसमें ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिका अपने नगर क्षेत्र में अवश्य निवास करें तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रातः 9:30 बजे अवश्य उपस्थित हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए,

अपने-अपने क्षेत्रों में जहां अतिक्रमण, है उसे चिन्हित कर एक टीम गठित कर उसे हटवाया जाए क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह साफ सफाई का अभियान चलाया जाए सफाई कर्मचारी माक्स, ग्लब्स का अवश्य प्रयोग करें सफाई नायक प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को सही कराएं उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का गरीब जनता को अवश्य लाभ पहुंच जाएं तथा वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन के आधार सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत किया जाए तालाबों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने तथा वहां पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए गर्मी के चलते पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जो हैंडपंप खराब है उन्हें तत्काल दुरुस्त कराएं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक को बंद करें तथा जुर्माना भी लगाएं अपने-अपने क्षेत्रों में स्मार्ट बाजार खेलकूद के मैदान ओपन जिम इत्यादि के लिए भूमि का चिन्ह अवश्य कराएं जिससे कि लोगों को लाभ पहुंच सके मुखी का सरकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह अवश्य निकलिए तथा वहां की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराएं।