ब्यूरो रिपोर्ट,
*हत्या से पहले पूर्व एसएसपी सैनी से लगाई थी गनर देने की गुहार गनर न दिए जाने पर साहू की हुई थी हत्या और दोषी पाई गई मंजिल सैनी*
*लखनऊ के श्रवण साहू हत्याकांड मामले में CBI ने की कार्रवाई की संस्तुति।*
श्रवण साहू हत्याकांड के समय लखनऊ SSP थी मंजिल सैनी
*केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली में DIG है मंजिल सैनी*
CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने मंजिल सैनी को सुरक्षा में लापरवाही का दोषी माना
*CBI ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मंजिल सैनी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की*
जान का खतरा होने के बावजूद श्रवण साहू को सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई गई थी
*1 फरवरी 2017 को हुई थी श्रवण साहू की हत्या*
2013 में श्रवण साहू के बेटे आयुष की हुई थी हत्या
*बेटे की हत्या में गवाह के रूप में पैरवी कर रहे थे श्रवण साहू* *
मुख्य आरोपी अकील ने जेल के अंदर से करा दी थी श्रवण साहू की हत्या
मुख्य आरोपी अकील ने पुलिसकर्मियों से मिलकर कराई थी हत्या
*मामले का खुलासा होने पर 14 पुलिसकर्मियों पर हुई थी FIR*
चार पुलिसकर्मियों को किया गया था सस्पेंड।
