उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए सज गई अयोध्या नगरी

By | April 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन को लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैयारियां हुई शुरू।फूलों से सजाया राम नगरी का अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन। रेल मार्ग से अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू।रेलवे स्टेशन पर लग रहा है टेंट।

रेलवे स्टेशन के पिलरो का किया जा रहा है रंग रोगन। रेलवे यात्रियों को कम से कम हो असुविधा इस का भी रखा जा रहा है ध्यान।बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए राष्ट्रपति के आगमन पर जिस तरह सजाया गया था अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन उसी तरह सजाया जाएगा राम नगरी का रेलवे स्टेशन।

प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू।हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि का करेंगे दर्शन पूजन। रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया से होंगे रूबरू। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अयोध्या आगमन को लेकर के रेलवे महकमा भी है सतर्क।

रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे पटरियों के आसपास भी तैनात किए जाएंगे सुरक्षा बल। लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से काशी तक रेलवे लाइन का किया गया निरीक्षण।स्पेशल ट्रेन ने ट्रेन की पटरीयो का किया निरीक्षण।