बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला का कुर्सी रोड पर हुआ भव्य स्वागत

By | April 12, 2022

विशाल सोनकर, लखनऊ

बीकेटी का चौतरफा विकास सुनिश्चित करना प्राथमिकता-योगेश शुक्ला, विधायक।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला का कुर्सी रोड स्थित शिवबाबू दाल मिल पर भव्य स्वागत हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शिवकुमार अग्रवाल ने विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण किया और जीत का सेहरा पहनाया और कहा जिस शौर्य, तेज और सालीनता से विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला अपने क्षेत्र की जनता का भरोसा जीत रहे है वह सराहनीय है

और अपने निश्चित समय पर वह कार्यक्रम में पहुँच गये जिससे समय के प्रति वह कितने प्रतिबद्ध है यह प्रतीत होता है इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा से राहुल राज रस्तोगी (अवध क्क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ) अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे वही भाजपा विधायक ने देवतुल्य क्षेत्रवासियों को धन्यवाद अर्पित कर भरोसा जताया कि उनका चौतरफा विकास और आवश्यकता पड़ने पर मैं किसी भी क्षण उपलब्ध रहूंगा मैं नेता नही बेटा हूँ बीकेटी वासियों का आप कोई भी समस्या हो निसंकोच मुझे बताये मैं हर सम्भव प्रयास करूँगा इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवकुमार अग्रवाल(शिव बाबू दाल मिल), उमेश चांदना(राष्ट्रीय संयोजक), शेलैष मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।