कानपुर देहात में बच्चों द्वारा निकाली गयी स्वच्छता रैली, लोगों को किया जागरूक

By | April 12, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मदक

*जन शक्ति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाएं, जागरूकता रैली*

कानपुर देहात, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला के क्रम में 11 से 17 अप्रैल के बीच आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है, इसीक्रम में छतैनी गांव को ‘‘क्लीन एवं ग्रीन‘‘ विलेज के तहत प्रदेश स्तर पर सबसे स्वच्छ गांव चुना गया है। छतैनी गांव में प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाली गयी, जिसमें बच्चों ने पोस्टर और बैनरों द्वारा लोगों को जागरूक बनाने हेतु अभियान चलाया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि हमरा उद्देश्य है कि हम युद्धस्तर पर जनशक्ति को लगाकर गांव को निर्मल बनाये और सरकार के स्वप्न को साकार करें।