इस बार भव्यता से मनाया जाएगा रामनवमी, सीएम योगी का निर्णय

By | April 9, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट,  अयोध्या.

मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राम मंदिर शिलान्यास के बाद प्रथम बार रामनवमी का त्यौहार भव्यता से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है तथा वर्ष 2020 एवं 2021 का रामनवमी त्यौहार कोविड लहर के बाद नही मनाया जा सका। उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2020 में 25 मार्च को नवरात्रि के प्रथम दिन श्रीरामलला जी को नये फाईवर मंदिर में विराजमान किया गया था।

इस सम्बंध में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 01 अप्रैल 2022 को श्रीराम कथा संग्रहालय में समीक्षा की गयी थी। उसके अनुरूप इस पर कार्यवाही की जा रही है तथा दिनांक 07 अप्रैल 2022 को मण्डल के मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा एवं जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार अन्तर्राष्ट्रीय भगवान श्रीराम हवाई अड्डे की जमीन का भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ एग्रीमेंट करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गये थे।

उक्त अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के अलावा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, अपर मुख्य सचिव सूचना, अपर मुख्य सचिव मा0 मुख्यमंत्री एवं अन्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी थे। उस समय भी संक्षिप्त चर्चा में इस बार के रामनवमी के त्यौहार को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया है तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर श्रीरामजन्मभूमि के जन्मोत्सव कार्यक्रम को दूरदर्शन केन्द्र नई दिल्ली एवं लखनऊ से सजीव प्रसारण करने का निर्देश लिया गया है

तथा इसमें आकाशवाणी को भी आवश्यक कमेंट्री करने का निर्णय लिया गया है। सजीव प्रसारण का कार्यक्रम दिनांक 10 अप्रैल 2022 को पूर्वान्हन 11 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो अनवरत 12ः30 बजे से 1 बजे तक चलेगा इसका अलग से दूरदर्शन द्वारा लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का सभी चैनल प्रसारित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इसके कवरेज हेतु दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा दो स्थान चिन्हित किये गये है इनका पहला स्थान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थल, दूसरा स्थान कनक भवन स्थल है। विशेष कर कवरेज करने के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विजयपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक श्रीरामजन्मभूमि श्री पंकज आदि के निर्देशानुसार उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि लगभग 21 लोगों को रामजन्मभूमि परिसर के लिए तथा लगभग 30 की संख्या में कनक भवन के लिए मीडिया एवं तकनीकी पास जारी किये गये है

तथा ऐसे ही उनके लगभग आधा दर्जन तकनीकी वाहन एवं ओबी वैन के लिए पास जारी किये गये है वही व्यक्ति उस क्षेत्र में सजीव प्रसारण में भाग लेंगे पर हमारी स्थानीय मीडिया को रामजन्मभूमि छोड़कर अपने अपने चैनल के लिए अपनी सुविधानुसार कवरेज करने के लिए अपने संस्थान के परिचय पत्र/मान्यता कार्ड आदि के आधार पर पूरी सुविधा रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के अलावा हमारी स्थानीय मीडिया का सभी कार्यक्रमों में जैसे दीपोत्सव, रामजन्मभूमि, भूमिपूजन,

मा0मुख्यमंत्री जी, मा0 केन्द्रीय मंत्री गणों, महामहिम राष्ट्रपति जी आदि के आगमन के अवसरों पर सूचनाएं उपलब्ध करायी जाती रही है। वे सभी सूचनाएं सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती रही है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई मीडिया को असुविधा नही होगी। मा0 पुलिस महानिरीक्षक श्री कविन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय,

पुलिस अधीक्षक नगर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा चैत्र रामनवमी मेले के अवसर पर पुलिस का डायवर्जन प्लान जारी किया जा चुका है तथा यह टैªफिक डायवर्जन प्लान पूर्ण रूप से जारी रहेगा तथा यह आज रात्रि 22 बजे से लागू हो रहा है तथा आगामी 10 अप्रैल 2022 को समय/मध्यरात्रि 24 बजे तक जारी रहेगा। इसमें मुख्य रूप से अयोध्या धाम के टैªफिक डायवर्जन के तहत ये मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

1. गुप्ता होटल से टेढ़ीबाजार की तरफ-स्थानीय निवासी-गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुये परिक्रमा मार्ग एवं बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग से महोबरा होते हुये परिक्रमा मार्ग।

2. विद्याकुंड से रायगंज जैन मंदिर की तरफ-आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नम्बर 4 से बाईपास।

3. साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट-बाईपास से अपने गन्तव्य को जायें।

4. लकड़मण्डी चैराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट-लकड़मण्डी चैराहा से फोरलेन बाईपास की तरफ। 5. बालूघाट चैराहा से रामघाट चैराहे की तरफ-बूथ नम्बर 4 से साथी तिराहा होते हुये आदि लागू किया गया है। सभी से इसमें अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी है। पूर्णरूप से हाईवे मार्ग बाईपास मार्ग खुला रहेगा।