ब्रेकिंग
लखनऊ: परिवहन निगम में 100 नई बसें शामिल होंगी
बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुरूप परिवहन निगम ने काम करना शुरू कर दिया है
पुरानी और खटारा हो चुकी बसें निगम से हटेंगी बस अड्डों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण होगा
लखनऊ परिक्षेत्र में 100 दिन में 90 नई साधारण बसें और 10 नई CNG बसें चलाने का लक्ष्य भी तय किया गया है
15 अप्रैल से नई बसों का आना शुरू हो जाएगा और वैसे नए रूट पर बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा
बलिया मऊ और ग़ाज़ीपुर के लिए 8-8 बसें
पूर्वांचल एक़्सप्रेसवे से आज़मगढ़ के लिए 6 बसें अयोध्या टांडा और महमुदाबाद के लिए 10-10 बसें,
अयोध्या बस्ती और गोरखपुर के लिए 10 बसें प्रयागराज और हरदोई के लिए
8-8 बसें प्रतापगढ़ के लिए 6 व बरेली और सुल्तानपुर के लिए 4-4 नई बसें चलेंगी
