सिकंदरा तहसील में सरकारी ज़मीन पर दबंगों के अबैध कब्जे

By | March 31, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*खेल के मैदान पर नगर पंचायत बाबू समेत 16 लोगों ने खड़ी की इमारतें*

*राज्य सरकार की जमीन पर 8 लोगों ने बनाई मार्केट व बंगले*

*आरटीआई में हुआ खुलासा, कस्बा की एक महिला ने मांगी थी रिपोर्ट*

कानपुर देहात, सरकार भू माफियाओं द्वारा अधिग्रहण जमीनों पर बुलडोजर चला कर सार्वजनिक जमीनों को कब्जा मुक्त कराने में जुटी है वही सिकंदरा तहसील के पास नगर पंचायत सिकंदरा के पटेल चौराहे पर करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। वहीं अवैध कब्जेदारो ने जमीन पर कब्जा करने के बाद ऊंची ऊंची इमारतें बना ली और कई जगह दुकानें बनाकर कमर्शियल उपयोग हो रहा है। नगर पंचायत प्रशासन का एक बाबू भी उक्त जमीन पर रिहायशी इमारतें बना लिए इससे सार्वजनिक जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जे हो गए और करोड़ों रुपए की राजस्व संपत्ति पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया।

कस्बे की एक महिला ने जब उक्त भूमि की गाटा संख्या खोलते हुए जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी चाहिए कुछ सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी से अवैध कब्जे का खुलासा हो गया राजस्व लेखपाल द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लोगों ने सार्वजनिक पार्क खेल के मैदान एवं राज्य सरकार के नाम दर्ज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिए है। इससे सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान किया है।

*माफियाओं ने पार्क व खेलकूद के मैदान पर बना रखी इमारतें*
एक तरफ प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल के मैदानों व पार्क को संरक्षित कर रही है। वहीं सिकंदरा नगर पंचायत के अभिलेखों में मैदान व पार्क सहित राज्य सरकार की जमीन पर कुल 24 लोगों ने इमारतें दुकानें बना कर पार्क व खेलकूद के मैदान में कब्जा जमा लिया है।

बड़े-बड़े बंगले व दुकानें बनाकर लोग कमर्शियल के रूप में भी प्रयोग कर रहे हैं। इससे खेलकूद के मैदान व पार्क की जमीन अवैध कब्जों की चपेट में आ चुकी लेकिन नगर पंचायत प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन खेलकूद के मैदान पार्क व राज्य सरकार की भूमि को कब्जों से मुक्त कराने के प्रति संवेदनहीन दिखाई दे रही है।

*कब्जेदारों में नगर पंचायत के बाबू भी शामिल*
सिकंदरा नगर पंचायत के पटेल चौराहे पर जिन 24 लोगों ने पार्क व खेलकूद के मैदान पर अवैध रूप से कब्जा किया है व राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 1065 मैं रकबा 0.492 हेक्टेयर में रकवा 0.4820 हेक्टेयर भूमि मैदान में पार्क के नाम दर्ज है व 1062 काकुल रखवा 0.1540 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार के नाम अभिलेखों में अंकित है उक्त जमीनों पर लोग मकान व दुकानें बनाकर काबिजज है।

उसमें नगर पंचायत सिकंदरा में तैनात बाबू विनोद कुमार शुक्ला का भी नाम है। नगर पंचायत में तैनात बाबू के द्वारा खेलकूद के मैदान पर आलीशान बिल्डिंग बनाई गई है । विनोद कुमार शुक्ला के साथ राकेश सैनी, मुन्ना सिंह सेंगर, जयकरण, रागिनी भदोरिया, मोतीलाल, उमा शंकर दीक्षित, सूबेदार, नरेंद्र कुमार, रामप्रकाश, नरेश चौरसिया, गुलाम पुत्र नूर मोहम्मद, मुन्नालाल आदि ने कब्जे कर लिए हैं जबकि सरकारी ज़मीन पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भी संचालित था जो वर्तमान में बंद चल रहा है इसी के साथ उक्त गाटे में राजकीय पशु चिकित्सालय का भी निर्माण कराया गया है।

इससे पार्क व खेलकूद के मैदान पर उपरोक्त लोगों का कब्जा है जहां लोगों ने इमारतें में दुकानें बनाकर खड़ी कर दी है।

*गाटा संख्या 1062 पर इन लोगो के है अबैध कब्जे*
मोहम्मद रईन, चौबिनदेवी पत्नी नन्हू, इस्लाम पुत्र भूरा , मातृ सेवा सदन के नाम से बंद अस्पताल, रंजन पुत्र बाबूराम, जितेंद्र पुत्र गुरुप्रसाद, राशिद खान पुत्र मुमताज खान, सुमन लता पत्नी श्याम सुंदर आदि के मकान व दुकानें बनी खड़ी है इससे राज्य सरकार की जमीन पर भी लोग काबिज हो गए है।

*खेलकूद के मैदान व पार्क में कब्जे से नहीं निकल पा रही प्रतिभाएं*
खेलकूद के मैदान वह पार्क में अवैध कब्जे के कारण युवाओं की प्रतिभा नही निखर पा रही है, खेलकूद के अवसर के लिए छोड़ी गई भूमि पर अवैध कब्जे के कारण बच्चों को खेलने के लिए मुश्किल हो रही है इससे हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं बुजुर्गों को योगा या व्यायाम करने की जगह नहीं मिल रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
*जन सूचना अधिकार से अवैध कब्जों का हुआ बड़ा खुलासा*
सिकंदरा कस्बे के जवाहर नगर निवासी सुमनलता पत्नी श्याम कुमार ने ईओ से चार मार्च को गाटा संख्या 1065 व 1062 के बारे जानकारी मांगी थी। इसकी सूचना में एक बड़ा खुलासा हुआ। सूचना दी गई कि 1065 के रकवा 0.492 हेक्टेअर में 0.10 हेक्टेयर पर नारायण आदि के नाम संक्रमणीय भूमिधर बतौर सहखातेदार के नाम दर्ज है। जबकि 0.482 हेक्टेयर जमीन खेल का मैदान व पार्क के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जांच में पाया गया कि खेल के मैदान व पार्क की जमीन पर 16 बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी हैं। इसमें एक इमारत नगर पंचायत सिकंदरा में तैनात बाबू विनोद कुमार शुक्ला की भी है। वही गाटा संख्या 1062 पर अलग अलग आठ लोगों का कब्जा है। बड़ी बात यह है कि कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही की गई है। अब मामले में कस्बा के श्याम कुमार ने डीएम समेत सीधे सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
*अतिक्रमण के खेल में नगर पंचायत के बाबू की भूमिका संदिग्ध*
दरअसल सिकंदरा में जिस खेल के मैदान पर अवैध कब्जे हैं। उसमें नगर पंचायत के बाबू विनोद शुक्ला की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। शिकायत कर्ता श्याम कुमार ने बताया कि कब्जा करने के नाम पर बाबू ने करोड़ो रूपये बसूले हैं। बताया कि जब से नगर पंचायत सिकंदरा स्थापित हुई तब से लेकर आज तक बाबू विनोद शुक्ला ही तैनात हैं। आज तक उनका स्थानांतरण नहीं किया गया। सीएम से बाबू विनोद शुक्ला की भी शिकायत की गई है।

*अवैध कब्जों को ध्वस्त कराए जाने की उठी मांग*
योगी सरकार में अवैध कब्जों पर खूब बुलडोजर चले। जिसकी चारो तरफ तारीफ भी की गई। अब खेल के मैदान में अवैध कब्जों का खुलासा होने के बाद कस्बा के लोगों ने भी बुल्डोजर चलाए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बाबू विनोद शुक्ला ने पहले खेल के मैदान पर कब्जा किया इसके बाद अन्य 15 लोगों को अवैध कब्जा दिलाया। बाबू पर फर्जी नक्शा बनाने का भी आरोप है।

बयान, जितेंद्र कुमार सिंह कानपुर देहात, मामले में बेहद गंभीर है। खेल के मैदान से लेकर पार्क में कोई भी कब्जा नही कर सकता है। मामले की जांच तत्काल कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।