राजस्थान में डॉक्टर के सुसाइड से गहलोत ने जताया दुख, चिकित्सक आक्रोशित

By | March 31, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट;

डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस राजस्थान में लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर एक तरफ जहां प्रदेशभर के डॉक्टर्स आक्रोशित हो रहे हैं वहीं अब बीजेपी भी इस मामले को लेकर गहलोत सरकार और पुलिस पर हमलावर हो गई है. मामले के तूल पकड़ने के बाद आज सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट घटना पर दुख जताया है. गहलोत ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पहले ही दिन धारा 302 का अपराधी बना कर कार्रवाई करना गलत है. कानून में भी इस पर रोक है.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है. हम सभी डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा देते हैं. हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है. परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है.

अगर इस तरह डॉक्टर्स को डराया जाएगा तो वे निश्चिंच होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे. हम सभी को सोचना चाहिए कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टर्स से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है.