ब्यूरो रिपोर्ट:
योगी कैबिनेट 2.0 के शपथ ग्रहण के 3 दिन के बाद मंत्रियों को मंत्रालय का आवंटन कर दिया गया। सीएम योगी ने गृह विभाग समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं। जिसमें गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, नागरिक सुरक्षा, राज्य संपत्ति, प्रशासनिक सुधार, खाद्य एवं रसद प्रमुख हैं।
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लोक निर्माण विभाग लेकर ग्राम विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है। पीएम मोदी के करीबी और कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास विभाग विभाग दिया गया है। स्वतंत्र देव सिंह को सिंचाई विभाग दिया गया है।

नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से उड्डयन की जिम्मेदारी वापस ली गई। अब उनके पास औद्योगिक विकास और निर्यात प्रोत्साहन रखा है। भूपेंद्र चौधरी के प्रभार में बदलाव नहीं किया गया है। पंचायत राज की जिम्मेदारी रखी गई है।
