जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ब्लाक रसूलाबाद की ग्राम पंचायतों के औचक निरीक्षण में तीन पर गिरी गाज

By | March 26, 2022

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कानपुर देहात, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में, जनपद में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है, इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने रसूलाबाद विकास खण्ड के निम्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया, इन ग्राम पंचायतों में सर्वप्रथम जगम्मनपुर धीर में तैनात सफाई कर्मी बृजेश कुमार को निलंबित किया गया

इसी तरह लालगांव में तैनात सफाईकर्मी जसवंत को निलंबित किया गया और अजनपुर इन्दौती में तैनात सफाईकर्मी प्यारेलाल को भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया, साथ ही उन्होंने उसरी, लालाभगत, असालतगंज में नियुक्त क्रमशः श्रीमती रन्नो देवी, हरी बाबू, आशाराम का मार्च माह का वेतन रोकने का आदेश भी दिया।

इसके अलावा पूरनपुरवा और देवगांव चक्कर उर्फ निभू में नियुक्त सफाई कर्मी क्रमशः गोविन्द, मो0 मुबीन को स्पष्टीकरण जारी किया है। साथ ही दशहरा सुजानपुर, सिठऊमताना, सलेमपुर महेरा में क्रमशः नियुक्त सुरेश कुमार, महावीर, रज्जपाल को कड़े निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करते रहे, जिससे संक्रामक रोगों का फैलाव न होने पाये, साथ ही जनपद में चल रहे दस्तक अभियान को भी सफल बनाया जा सके और ग्राम पंचायतों का भी सौर्न्दीकरण हो सके।