ब्यूरो रिपोर्ट:
मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट का अब तक मात्र 17% काम ही पूरा हुआ है. इस बात की जानकारी एक आरटीआई में नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दी है. बता दें बुलेट ट्रेन परियोजना को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है.

इस प्रोजेक्ट का अब तक कितना काम पूरा हुआ है, इस सवाल का जवाब देते हुए NHSRCL ने कहा, 1 फरवरी 2022 तक मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना का लगभग 17% काम पूरा हो चुका है. NHSRCL ने प्रोजेक्ट में देरी के लिए कोरोना संकट, महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी और अन्य टेंडरों को जिम्मेदार ठहराया है.
आरटीआई का जवाब देते हुए NHSRCL ने कहा, संयुक्त व्यवहार्यता रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा इसकी समय-सीमा कोरोना के प्रभाव और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण के आकलन के बाद तय की जा सकती है.
