ब्यूरो रिपोर्ट:
मर्चेंट नेवी के प्रशांत सिंह को यूनो एप के वेरिफिकेशन कोड के बहाने जालसाज ने किया कॉल।
एकाउंट से 10 लाख उड़ने पर प्रशांत आये सकते में।
साइबर क्राइम सेल से की शिकायत।

साइबर क्राइम से ने तत्काल एक्शन लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद महज आधे घण्टे में पीड़ित के एकाउंट में रकम कराई वापस।
बड़ी रकम वापस पाकर प्रशांत सिंह की बांछे खिलीं।
उन्होंने साइबर क्राइम सेल प्रभारी रणजीत राय, सबइंस्पेक्टर शिशिर यादव, फिरोज बदर, हरिकिशोर और अखिलेश पटेल समेत समस्त टीम के कार्य की सराहना कर दिया धन्यवाद।
वहीं इसी टीम ने आज इंदिरा नगर निवासी शहाबुद्दीन के भी अकाउंट से उड़ाई के 50 हजार की रकम कराई वापस।
