आम लोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ, लखनऊ पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

By | March 25, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

अयोध्या रोड से आने वाले वाहन इंदिरा नहर से किसान पथ होकर गोसाईगंज, खुर्दही बाजार के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मुड़कर मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, एचसीएल होकर पहुंचेंगे. रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज से मुड़कर गोसाईंगंज होते हुए एचसीएल तक पहुंचेंगे.

सीतापुर रोड से आने वाले वाहन भिठौली से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता, बीबीडी, किसान पथ, गोसाईगंज होकर पहुंचेंगे. आगरा से आने वाले वाहन मोहन, कटी बगिया से मुड़कर मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, एचसीएल होकर जाएंगे.
इमरजेंसी में ट्रैफिक पुलिस को करें फोन

चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों के अतिरिक्त प्रतिबंधित मार्ग से भी एंबुलेंस, स्कूल वाहन, शव वाहन, फायर सर्विस के वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा जाने की अनुमति दी जा सकती है. इमरजेंसी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155, 6389304141 व 6389304242 पर संपर्क किया जा सकता है.