ब्यूरो रिपोर्ट,
हैदराबाद में सिकंदराबाद के बोयागुडा के नज़दीक़ कबाड़ के एक गोदाम में आग लगने से 11 मज़दूरों की मौत हो गई है. ये सभी अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक़, देर रात लगी आग के दौरान गोदाम में 12 मज़दूर थे. इनमें से एक मज़दूर सुरक्षित बचने में सफल रहा.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस दुर्घटना से गहरा दुख पहुँचा है और मारे गए लोगों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएँ हैं.
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है
