जिले में तीन सैकड़ा पीएम आवास अधूरे
परियोजना निदेशक ने सचिवों को जारी किया नोटिस
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर, अधिकारियों की लगातार समीक्षा बैठक के बावजूद चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के कारण समय अवधि गुजरने के बावजूद भी जनपद के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य पूरे नहीं हो सके इससे पिछले सत्र के 107 आवास अभी तक अधूरे पड़े हैं जबकि चालू सत्र के भी 196 आवास अधूरे है। इस पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
आपको बताते चले कि कानपुर नगर के 10 विकास खंडों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 3556 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2020 और 21, में लाभ दिया गया था। इन आवासों के निर्माण कार्य अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराना था आवास निर्माण के लिए विभागीय स्तर से लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित करने के बावजूद भी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं लाभार्थियों की मनमानी से जनपद के 107 प्रधानमंत्री आवास अभी भी अधूरे पड़े हैं।
जबकि सत्र 2021 और 22, में 2098 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित किया गया था उनमे से अभी तक 196 प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हैं। इससे अधिकारियों के निर्देशों को जनपद की पंचायतों में तैनात सचिव अवहेलना करते दिख रहे हैं और सचिवों के द्वारा आवास निर्माण में कोई रुचि न लेने से निर्माण कार्यो की प्रगति आगे नही बढ़ पा रही है। इससे वर्ष 2021-22 के आवास निर्माण में विकासखंड बार समीक्षा में, भीतर गांव के 19, बिल्हौर में 15, चौबेपुर में 8, घाटमपुर में 37, ककवन में 33, कल्याणपुर में 15, पतारा में 22, सरसौल में 4, शिवराजपुर में 16, और बिधनू में 27 आवास अभी तक अधूरे पड़े है।
इससे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य योजना ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही साफ नजऱ आ रही है। परियोजना निदेशक डीआरडीए कानपुर नगर आर के चौधरी ने बताया कि सचिवो को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है लापरवाह सचिव के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आवास योजना का लाभ लेने के बाद कुछ लाभार्थी गांव से पलायन कर गए उनका चिन्हांकन किया जा रहा है। ऐसे लोगों से धनराशि की वसूली की जाएगी।
