पांचवें संतोष चंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स लीग का आज दूसरा दिन था. कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें चार अलग-अलग टीमों (मेजर ध्यानचंद, अरुणिमा सिन्हा, दशरथ मांझी, महाराणा प्रताप) के प्रतिभागियों ने एक दिलचस्प माहौल बनाया। छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
ऊर्जावान खेल का माहौल इतना दिलचस्प था कि दर्शकों के साथ-साथ छात्रों का भी दिल तेजी से धड़क रहा था कि अगले सेकंड क्या होगा, कौन दौड़ जीतेगा। और कुछ ही पालो के बाद परिणाम सामने था जिसमे प्रथम स्थान शैलन्द्र (मेजर ध्यानचंद)(100 m) दूसरा स्थान अमन (मेजर ध्यानचंद) (100 m) और तीसरा स्थान अनुराग (दशरथ मांझी) (100 m) ने हासिल किया और 400 m की दौड़ में पहला स्थान शैलेन्द्र (मेजर ध्यानचंद) दूसरा स्थान अमन यादव (मेजर ध्यानचंद) और तीसरा स्थान मोहित यादव (मेजर ध्यानचंद ) ने हासिल किया ।
लडकियों की दौड़ में पहला स्थान अर्चना (दशरथ मांझी) दूसरा स्थान लौंग श्री (महाराणा प्रताप) और तीसरा स्थान वर्षा पटेल ( अरुणिमा सिन्हा ) ने प्राप्त किया।
उसके बाद अगला कार्यक्रम शॉट पुट थ्रो आयोजित किया गया था जिसमें लड़कियों के लिए 5 किग्रा और लड़कों के लिए 10 किग्रा की एक गेंद फेंकी गई थी और दूरी को मापा गया था।
इसमें हमारे तीन विजेता थे। शॉट पुट थ्रो के विजेताओ में पहला स्थान अमन (महाराणा प्रताप ) दूसरा स्थान प्रशांत यादव (अरुणिमा सिन्हा ) और तीसरा स्थान शैलेन्द्र (मेजर ध्यानचंद ) ने प्राप्त किया। अगला मैच जो आयोजित किया गया वह शतरंज का था जोकि नाम ही उत्साह और रुचि को दर्शाता है (अगले पल कुछ भी हो सकता है) पहला मैच दो टीमों( मेजर ध्यानचंद और दशरथ मांझी) के बीच आयोजित किया गया था।
दोनों टीमों ने अपने अपार योगदान और गहरी रुचि के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन मेजर ध्यानचंद ने शतरंज मैच जीत लिया और इसका श्रेय तेजश्व श्रीवास्तव को जाता है। उसके बाद मेजर ध्यानचंद और अरुणिमा सिन्हा के बीच शतरंज का फाइनल मैच खेला गया और लीड अरुणिमा सिन्हा ने ली और इसका श्रेय आशीष कुमार को जाता है। आगे बढ़ते हुए क्रिकेट मैच मेजर ध्यानचंद और महाराणा प्रताप के बीच आयोजित किया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद ने टॉस जीता और टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
8 ओवर का मैच हुआ और मेजर ध्यानचंद ने बहुत शानदार जीत हासिल की 22 रन की बढ़ोतरी के साथ । महाराणा प्रताप ने पूरी कोसिस की टारगेट हासिल करने की पर पुरे 8 ओवर खेल कर भी रन हासिल करने में नाकामयाब रहें। मेजर ध्यानचंद की टीम के सभी खिलाडियों में बहुत ही हर्ष और उल्लास का माहौल रहा और जीत हासिल कर मेजर ध्यानचंद ने अपना स्तर बनाए रखा ।
अगला मैच कब्बड्डी का बड़े ही जोश, हर्ष और उल्लास के साथ अरुणिमा सिन्हा टीम और महाराणा प्रताप के साथ हुआ जिसमे अरुणिमा सिन्हा 36 पॉइंट्स और महाराणा प्रताप 26 पॉइंट्स के साथ रही । अरुणिमा सिन्हा ने बड़े ही रोमांचक तरीके से तपती धूप में कब्बड्डी का मैच जीता और साथ ही मन of थे मैच महाराणा प्रताप की टीम से अनुराग को दिया गया और मैन ऑफ़ द सीरीज अरुणिमा सिन्हा टीम से आदर्श को दिया गया। इसके साथ ही कब्बड्डी का फाइनल मैच हुआ ।
आगे बढ़ते हुए दूसरा क्रिकेट मैच अरुणिमा सिन्हा और दशरथ मांझी के बीच आयोजित किया गया जिसमें दशरथ मांझी ने टॉस जीता और टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 8 ओवर का मैच हुआ और दशरथ मांझी ने बहुत शानदार जीत हासिल की 28 रन की बढ़ोतरी के साथ ।
अरुणिमा सिन्हा ने पूरी कोसिस की टारगेट हासिल करने की पर पुरे 8 ओवर खेल कर भी रन हासिल करने में नाकामयाब रहें। दशरथ मांझी की टीम के सभी खिलाडियों में बहुत ही हर्ष और उल्लास का माहौल रहा और जीत हासिल कर मेजर ध्यानचंद ने अपना स्तर बनाए रखा ।
और इसी के साथ आज के इवेंट्स का समापन हुआ ।
