PM ने 2 साल बाद मां से की मुलाकात, करेंगे गुजरात में मेगा रोड शो

By | March 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब दो साल बाद अपनी मां से मुलाकात की. इससे पहले पीएम मोदी अक्तूबर 2019 में मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे.

इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य गुजरात के मतदाताओं को साधने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में 10 किमी लंबा रोड शो किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने गृह राज्य में पंचायत महासम्मेलन में एक लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने विकास के कारण ही यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को दोबारा मौका दिया है.