फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 6% गिरी, दोपहिया वाहनों में 27% की गिरावट

By | March 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट;

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने इस संकट को और भी बढ़ा दिया है. अब इसका असर दिखाई देने लगा है. सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीना ऑटो उद्योग के लिए बुरा साबित हुआ है. जहां एक ओर यात्री वाहनों की बिक्री में 6% की गिरावट आई है, तो वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री इस अवधि में 27% तक गिरी है.देश में सेमी कंडक्टर की कमी के चलते पहले से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर परेशानी में है.

बता दें कि सेमीकंडक्टर्स माइक्रोचिप से संचालित होते हैं. माइक्रोचिप के उत्पादन में नियोन और पैलेडियम खनिजों का इस्तेमाल होता है. यूक्रेन और रूस इन दोनों खनिजों का सबसे बड़ा स्रोत हैं. सेमीकंडक्टर बाजार के जानकारों के मुताबिक नियोन के बिना चिप का उत्पादन नहीं हो सकता.

नियोन रूस में स्टील उत्पादन के दौरान पैदा होने वाला बाइ प्रोडक्ट है. इस बाइ प्रोडक्ट का यूक्रेन में शुद्धिकरण किया जाता है  किया जाता है. फिलहाल, ये दोनों देश युद्ध या प्रतिबंधों की वजह से विश्व सप्लाई चेन से बाहर हो गए हैं. पैलेडियम का सबसे बड़ा स्रोत रूस है. इसका इस्तेमाल सेंसर, मेमोरी, और अन्य एप्लीकेशंस बनाने में होता है. विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचा, तो दुनिया भर में चिप सप्लाई की स्थिति और बिगड़ सकती है.