नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

By | March 9, 2022

मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट

समाचार भारती

विगत कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में भारतीय सेना रेलवे विभाग सिंचाई विभाग आदि सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ से सूचना प्राप्त हो रही थी इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों फील्ड इकाइयों को अभीसूचना सलंग्न और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था इस क्रम में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए अभीसूचना सलंग्न की कार्रवाई

आरंभ की गई इस दौरान पता चला कि इस तरह के प्रकरण में थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ पर मुकदमा पंजीकृत है स्थानीय पुलिस के सहयोग से धरातलीय स्रोतों को विकसित करते हुए अभिसूचना संलग्न की कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 9 मार्च को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गोपाल कुमार झा पुरानी किला नाले के पास मौजूद है सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ठगी करने वाले गोपाल झा को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का परिचय पत्र प्राप्त हुआ है।

जिसे वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के लिए इस्तेमाल करता था अभियुक्त हुसैनगंज के पास किराए में रहता था जहां पर उसकी पहचान एक महिला से हुई जिसे नौकरी दिलाने के लिए अभियुक्त ने पैसा लिया था जब महिला को नौकरी नहीं मिली तो उसने थाना हुसैनगंज पर अभियुक्त के खिलाफ अभीयोग पंजीकृत किया था