ब्यूरो रिपोर्ट;
डीसीपी यातायात सुभाष चन्द्र शाक्य के निर्देशन में यातायात पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
उतरेठिया चौराहे पर स्थित यातायात बूथ पर सेवारत उप निरीक्षक इसरार खान ने एसएसबी के ऋषभ नामक जवान का चौराहे पर गिरे फोन को जवान से संपर्क कर खोया फोन लौटाया
वही शहीद पथ तिराहा यातायात बूथ पर सेवारत उप निरीक्षक समीर जावेद खान को लाल रंग का बैग मिला जिसमें लैपटॉप व जरूरी दस्तावेज थे मय लैपटॉप बैग मालिक को तलाश कर सुपर्द किया
अपने खोये सामान को पाकर जवान व युवक ने उप निरीक्षकों का धन्यबाद ज्ञापित किया
यातायात उप निरीक्षकों के इस सराहनीय कार्य के बारे में जिसने भी जाना उसने प्रशंसा की
