कई रूटों पर फिर चलेंगी मेमू ट्रेन लखनऊ से

By | March 5, 2022

 

लखनऊ:

कोरोना का खतरा कम हो गया है। मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। इस बीच दैनिक यात्रियों के लिए दो साल से यार्ड में खड़ी मेमू को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत शुरू हो गई है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने मेमू चलाने के निर्देश सभी रेलवे जोनों को दे दिया है।

अब कोविड का प्रकोप कम हुआ तो मेमू को चलने की तैयारी में रेलवे प्रशासन जुट गया है। रेलवे अफसरों के मुताबिक दैनिक यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने दिसंबर में ही मेमू ट्रेन चलाने के निर्देश दिए थे। ऐसे में लखनऊ से कानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर रूट पर मेमू जल्द चलेगी।

पटरियों के मरम्मत समेत दूसरे काम पूरे होते ही मेमू लखनऊ से कानुपर समेत अन्य रूटों पर दौड़ने लगेगी।
कोरोना काल से रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया था।