110 डॉलर के पार पहुंचा कच्चा तेल, IEA की दुनिया को चेतावनी

By | March 2, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से कच्‍चा तेल भड़क उठा है. ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के भाव बढ़कर 110 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए हैं.

इस बीच अंतरराष्‍ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने दुनिया में एनर्जी संकट बढ़ने की चेतावनी दी है.

एक्‍सपर्ट ने पहले ही आशंका जताई थी कि कच्‍चे तेल की कीमतों में तेज उछाल आ सकता है.

आज सुबह ही ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 5% से ज्‍यादा का उछाल आया और 110.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. डब्‍ल्‍यूटीआई भी 5% से ज्‍यादा बढ़कर 108 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया.