किसान आंदोलन से जुड़े 17 मुकदमे दिल्ली सरकार ने वापस लिए

By | March 2, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :दिल्ली

सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए 54 में से 17 मुकदमों को वापस लेने की मंजूरी दे दी है. पुलिस अभी 37 मुकदमों की समीक्षा कर रही है. फिलहाल उन्हें वापस लेने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है.

लाल किले पर प्रदर्शन का केस वापस  सरकार ने जिन 17 मुकदमों को वापस लिया है,

उसमें 26 जनवरी को लाल किले पर प्रदर्शन करने का मामला भी शामिल है.

इस मामले में करीब 300 प्रदर्शनकारियों और 25 ट्रैक्टर लाहौरी गेट के जरिये लाल किले के पास पहुंच गए थे, जिससे सुरक्षा जांच उपकरणों को नुकसान हुआ था.