रात भर गिरे रूसी बम यूक्रेन के शहरों पर, टीवी टॉवर पर मिसाइल अटैक में 5 की मौत

By | March 2, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला आज सातवें दिन भी जारी है. राजधानी कीव और खार्कीव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. बीती रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टॉवर पर मिसाइल अटैक किया. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई.

रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हवाई हमला किया. सैन्य कार्रवाई से इतर UN में रूस को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। कल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जैसे ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बोलना शुरू किया लगभग 100 डिप्लोमैट्स ने वॉकआउट कर लिया.

यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूएस कांग्रेस में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया. इस दौरान यूक्रेन के राजदूत भी वहां मौजूद रहे. संबोधन में बाइडेन ने कहा- रूस जिस तरह यूक्रेन पर हमला कर रहा है यह विश्व शांति के लिए खतरा है. रूस ने बिना किसी उकसावे के यूक्रेन पर हमला किया है. अमेरिका यूक्रेन के साथ है।

पुतिन ने गलत कदम उठाया है. पुतिन को लगा था पश्चिमी देश और नाटो कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. वो यूरोप को बांटना चाहते थे. हम एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे. यूक्रेन ने रूस के झूठ का मुकाबला सच्चाई के साथ किया. अमेरिका की सेना रूस के साथ नहीं भिड़ेगी, लेकिन हम रूस को मनमानी नहीं करने देंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज यानी बुधवार को पोलैंड में होगा. हालांकि, इसका वक्त नहीं बताया गया है. वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है.