
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिये। उन्होंने सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।यहां पर तीन लेयर से कड़ी सुरक्षा की जा रही थी । पहले पुलिस ,दूसरे पीएसी तथा तीसरे लेयर में सी पी एम एफ के जवानों द्वारा सुरक्षा की जा रही थी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के समस्त 64 सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को प्रशासन द्वारा जारी पास से ही मंडी में प्रवेश दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुगम यातायात के लिए प्लांनिग करने के निर्देश दिये । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित बैरिकेडिंग समय से युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिये है।