ब्यूरो रिपोर्ट;
राजस्थान में अब RAS मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. REET में धांधली का मामला अभी सही से थमा भी नही था कि एक और जहां सिलेबस में हुए बदलाव के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है. इनमें 4 की तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है. वहीं RPSC ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसको लेकर प्रदेशभर में छात्रों का विरोध बढ़ गया है.
दरअसल, RAS मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रही अश्वनी ने बताया कि RPSC ने RAS सिलेबस UPSC से भी बढ़ा दिया है. इसमें मैनेजमेंट, अकाउंटेंसी, स्पोर्ट्स और योग जैसे कई नए विषय जोड़े गए हैं. वहीं अब सिलेबस बदलने के बाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन जैसे कई नए विषय भी जोड़ दिए गए हैं.
वहीं RAS मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कांग्रेसी विधायक भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चुके हैं. बावजूद इसके अब तक सरकार और RppSC की ओर से छात्रों की मांग को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. जिसको लेकर अब सरकार के खिलाफ छात्रों के साथ उनके परिजन भी सड़कों पर उतर आए हैं.
