बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद द्वारा दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज की गई. बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. दरअसल, इसी के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन में शामिल रही कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है.
राजद की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल 2 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. एक हफ्ते पहले ही पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और एलान किया था कि वह एक सीट वाम दलों के लिए छोड़ रही है.
