ब्यूरो रिपोर्ट;
केंद्र सरकार ने आज यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यदि वहां रहना बेहद आवश्यक न हो तो वे देश छोड़ दें. समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी को कोट किया, यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए,
सभी भारतीय नागरिक जिनका वहीं रहना अति आवश्यक नहीं है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है. भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों के अपडेट के लिए संबंधित स्टूडेंट्स कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें.
यूक्रेन में लगभग 20000 भारतीय रहते हैं, जिनमें करीब 18000 छात्र हैं रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के खतरे के बीच केंद्र सरकार की भारतीय नागरिकों के लिए यह सलाह आई है.
पूर्वी यूरोपियन देश यूक्रेन में करीब 20000 भारतीय रहते हैं, इनमें से 18000 के करीब छात्र हैं. इससे पहले 16 फरवरी को कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में अपने नागरिकों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर चुका है.
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा था, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिक, विशेष रूप से ऐसे छात्र जिनका यहां रहना जरूरी नहीं है, अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.
