ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ –
तीसरे चरण के 59 विधान सभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान, प्रातः 7 सायं 6 बजे तक मतदान।
16 जनपदों – हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झाॅंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा में मतदान।
आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु किये व्यापक इंतजाम।
कोविड के तहत मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की व्यवस्था।
तृतीय चरण में 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, 1.16 करोड़ पुरूष, 0.999 करोड़ महिला तथा 1060 तृतीय लिंग के मतदाता।
कुल 627 प्रत्याशी, जिनमें 97 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में, जिन प्रत्याशियों ने आपराधिक विवरण नही दिया उन्हें आयोग ने किया नोटिस जारी।
कुल 25794 मतदेय स्थल तथा 15557 मतदान केन्द्र, 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात।
अतिरिक्त 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात।
एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 1 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो पर्यवेक्षण करेंगे।
आयोग ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट करने की अपील की – मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
