MP में कैब की तरह बुक होगी एम्बुलेंस, मिलेंगी कई सुविधाएं

By | February 17, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

मध्यप्रदेश में अब मरीजों को एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही समय पर इलाज न मिलने के अभाव में मरीज की जान भी नहीं जाएगी क्योंकि जल्द ही आप कैब की तरह एम्बुलेंस भी मोबाइल की मदद से बुक कर सकेंगे. इससे कुछ ही देर में वाहन आपके दरवाजे पर होगा. इसके लिए जल्द ही ऐप लॉन्च किया जाएगा. मरीज इस पर सरकारी एम्बुलेंस भी बुक कर सकेंगे. इसके लिए तय राशि चुकानी होगी.

आखिर कैसे बुक होगी ये एम्बुलेंस और कितना होगा इससका किराया, जानें पूरा विवरण.

ऑनलाइन बुक होने वाली एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी होगा. सुविधा के लिए प्रदेश में करीब 500 एम्बुलेंस भी बढ़ाई जा रही हैं. अब तक 108 एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों से मरीजों को सिर्फ सरकारी अस्पताल जाने का नियम था. हालांकि सीमित संख्या होने की वजह से कई बार वो नहीं भी आ पाती थीं.

कंपनी मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी. इसमें निजी कैब की तरह एम्बुलेंस (ALS,BLS, जननी एक्सप्रेस) बुक कर सकेंगे. इसमें कैब की तरह सुविधा होगी. इसके अलावा 108 के कॉल सेंटर पर कॉल की भी सुविधा है.

किराया-
वेंटिलेटर सुविधा युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS): 21.60 रुपए प्रति किमी अधिकतम किराया होगा.
बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS): 20.60 रुपए प्रति किमी किराया होगा.
जननी एक्सप्रेस: 16.50 रुपए प्रति किमी किराया होगा.

सुविधा-
BLS: इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT), ऑक्सीजन, बीपी इंस्ट्रूमेंट, पल्स ऑक्सीमीटर समेत फर्स्ट एड किट सहित जरूरी उपकरण.
ALS: वेंटिलेटर के साथ मल्टी पैरा मॉनिटर, बीपी, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण और एक टेक्नीशियन मौजूद रहेगा.

फायदा-
एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
प्राइवेट एम्बुलेंस वाले मनमाना किराया नहीं ले सकेंगे.
मरीज समय पर अस्पताल पहुंच सकेगा.
सरकारी अस्पताल जाने वाले मरीजों को एम्बुलेंस निःशुल्क मिलेगी.
आयुष्मान कार्ड धारियों, गर्भवती महिलाओं, घायलों, कुपोषित बच्चों को निःशुल्क सुविधा.

अब तक एम्बुलेंस बुलाने के लिए सिर्फ 108 नंबर पर कॉल करना होता है. इसमें एम्बुलेंस कितनी देर में आएगी, यह पता नहीं चल पाता है. कैब की तरह नई सुविधा में एम्बुलेंस की लोकेशन और मूवमेंट को ऐप पर देख सकेंगे. GPS के माध्यम से ड्राइवर को भी आसानी होगी. ड्राइवर को कॉल कर आसानी से लोकेशन बता सकते हैं.

NHM के अफसरों की मानें तो टेंडर में दिए गए रेट्स के मुताबिक कंपनी 21.60 रुपए प्रति किमी से ज्यादा नहीं ले सकेगी. गर्भवती महिलाओं, घायलों, आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों जैसी चार कैटेगरी के मरीजों के लिए एम्बुलेंस निःशुल्क रहेगी. अब 21.60 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से वेंटिलेटर सुविधा युक्त 108 एम्बुलेंस मिल सकेगी. इससे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में मरीजों को आने-जाने में राहत मिलेगी.