ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
तीसरे चरण के मतदान की तारीख़ लगभग नज़दीक है वैसे वैसे पार्टी प्रत्याशी अपने अपने जनसंपर्क अभियान में वोट की आस को लेकर समाजवादी पार्टी से कमलेश चन्द्र दिवाकर एक अच्छी छवि के नेता कर्मठ, ईमानदार, गरीबों के मसीहा लगातार ग़रीब यतीम व बेसहारा लोगों से जमीन पर बैठकर एक अनोखे अंदाज में अपने मतदाता से वोट मांगने पर नही चूके बस इसी फॉर्मूले पर कोई मतदाता छूट न जाये। यह अंदाज है रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी कमलेश चंद्र दिवाकर का।
समाजवादी पार्टी ने उन्हें रसूलाबाद विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। हाल की स्थिति में कि समाजवादी पार्टी का यह प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे है और जिस भी क्षेत्र में अपने जनसंपर्क में जाते हैं वहां अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे है। ज़मीनी हक़ीक़त से तो मजबूत प्रत्याशी के रूप मे कहीं न कहीं देखें जा रहे है।
