प्रधानमंत्री दौरे की सुरक्षा व्यवस्था पूरी

By | February 14, 2022

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कानपुर देहात के शहजादपुर मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं इसके लिये उनका आगमन पहले एयरपोर्ट पर होगा, फिर यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा कानपुर देहात जाएंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ब्रीफिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंन्द प्रकाश तिवारी,

सहायक पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी, सभी डीसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट के आसपास की सभी इमारतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगा दी गईं हैं एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग भी की गई कमिश्नरेट पुलिस ने प्रधानमंत्री के रूट के लिये वैकल्पिक मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर समय से पूर्व पहुंचने के लिए भी निर्देशित किया गया है।