UP में नाइट कर्फ़्यू का समय बदला , कल से खुलेंगे स्कूल

By | February 13, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट:

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. आज से उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना और संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था.

राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

तो वहीं प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दे दिया गया है. यूपी में 9वीं से 12वीं तक स्कूल 7 फरवरी से खुल चुके हैं जबकि पहली से 8वीं कक्षा तक स्कूल कल 14 फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.